लखनऊ : इंदिरा नगर तकरोही के मायावती नगर में बीती रात एक घर में भीषण आग लग गई. जिसमें परिवार के पांच सदस्यों की जलकर मौत हो गई. जिस घर में आग लगी उसमें गैस चूल्हे का गोदाम का था, जिसकी वजह से घर के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका.
घर में धुआं भर जाने से बचाव नहीं कर सके लोग
- मंगलवार की आधी रात के बाद तकरोही के मायावती नगर में स्थित टीआर सिंह के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.
- आग रात 12:30 से 1:00 बजे के बीच में लगी. घर में धुआं भर जाने के बाद से परिवार के लोग पहले ही अचेत हो चुके थे.
- घर के चारों तरफ की दीवारें बंद थी, केवल मुख्य द्वार की तरफ से ही आने जाने का रास्ता था. इस वजह से भी परिवार के लोग बचाव नहीं कर सके.
- पुलिस और फायर ब्रिगेड को को सूचना दी गई. रात 3:00 बजे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और वह भी आग पर काबू नहीं पा सकी.
- इसके बाद में मकान के पिछले हिस्से की दीवार को जेसीबी से तोड़ा गया और राहत अभियान शुरू हो सका.
- जिसके बाद मकान के अंदर से पांच लोगों के शव बाहर निकाले गए.