उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: तकनीकी शिक्षा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 5 दिवसीय कार्यक्रम - अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

यूपी लखनऊ में अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय 29 अगस्त से भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ करने जा रहा है. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद सदस्य सचिव डॉ. राजीव कुमार बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे.

अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय
अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 29, 2020, 4:53 PM IST

लखनऊ: अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय 29 अगस्त से भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ करने जा रहा है. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद सदस्य सचिव डॉ. राजीव कुमार बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे.

विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति विनीत कंसल ने बताया कि यह पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम एडवांस रिसर्च एप्लीकेशंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर आयोजित किया जा रहा है. इस प्रकृति डेवलपमेंट प्रोग्राम में 200 से अधिक संबंधित संस्थानों के शिक्षक प्रतिभाग करेंगे.

इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में जेएनयू के प्रोफेसर आरके अग्रवाल, आईआईआईटी इलाहाबाद के प्रोफेसर तपोब्रत लहरी, जेएनयू के प्रोफेसर डीपी विद्यार्थी ,जेएनयू के प्रोफेसर एस बालासुंदरम ,आईआईटी कानपुर के डॉ. अभय करकरे, बीएचयू वाराणसी प्रोफेसर विवेक कुमार सिंह ,आईआईटी इलाहाबाद डॉक्टर नितेश पुरोहित ,एमएनएनआईटी इलाहाबाद डॉ. प्रज्ञा द्विवेदी, आईआईटी इंदौर के डॉक्टर तनवीर और बिट्स पिलानी की डॉक्टर विनीता अग्रवाल बतौर वक्ता प्रतिभाग करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details