लखऩऊ:राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. इसके बाद अब धीरे-धीरे कोविड-19 अस्पतालों को नॉन कोविड अस्पताल मे बदलने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो गई है. लखनऊ में 5 अस्पतालों को नॉन कोविड अस्पताल मे बदला गया है.
लखनऊ: कोविड अस्पतालों को नॉन कोविड में बदलने की कवायद शुरू - यूपी समाचार
यूपी के लखनऊ में 5 कोविड अस्पतालों को नॉन कोविड अस्पतालों में बदल दिया गया है. इस बात की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर ने की.
स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी के 5 लेवल वन कोविड-19 अस्पताल को नॉन कोविड अस्पताल मे बदल दिया है. इसके अलावा यहां भर्ती कोरोना संक्रमितों को लोकबंधु कोविड-19 अस्पताल भेज दिया गया है. बता दें कि अब तक ईएसआईसी, रेलवे अस्पताल, हज हाउस समेत पांच एल-1 श्रेणी के कोविड-19 अस्पताल को नॉन कोविड में बदल दिया गया है. लोकबंधु अस्पताल में वर्तमान में 30 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. आईसीयू में वेंटिलेटर भी लगभग खाली पड़े हैं.
लखनऊ में पिछले 2 सप्ताह से कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है. संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. कोविड अस्पताल को नॉन कोविड मे बदल दिया गया है. इसमें ईएसआईसी हॉस्पिटल में सिर्फ 3 मरीज भर्ती थे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर ने कहा कि कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने के बाद कोविड-19 अस्पतालों को नॉन कोविड अस्पतालों में बदला गया है. अब सामान्य मरीजों को भी बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएंगी.