लखनऊ: राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच रविवार को चौथा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा. अब तक तीन मैचों में साउथ अफ्रीका ने दो और भारतीय टीम ने एक मैच जीता है. रविवार को होने वाले मैच में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से पिछला हिसाब चुकता करने के उद्देश्य से उतरेगी. दोनों ही टीमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.
भारत VS दक्षिण अफ्रीका : सीरीज पर कब्जे के लिए भारतीय टीम की जीत जरूरी - India-South Africa Women's Cricket Series
भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का आज चौथा मैच खेला जाएगा. अब तक तीन मैचों में दो मैच जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम भारत से आगे हैं.
![भारत VS दक्षिण अफ्रीका : सीरीज पर कब्जे के लिए भारतीय टीम की जीत जरूरी India Women vs South Africa Women](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11000101-944-11000101-1615693074066.jpg)
सीरीज जीतने के लिए भारतीय टीम को जीतना होगा आज का मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का आज चौथा मैच खेला जाएगा. अब तक तीन मैचों में दो मैच जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम भारत से आगे हैं. तीसरे एकदिवसीय मैच में भारती बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 248 रन बनाए थे. वहीं इस मैच में 46 ओवर के दौरान बारिश हो जाने की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर साउथ अफ्रीका कि 6 रन से जीत घोषित हो गई. वहीं आज का मैच भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण मैच होगा क्योंकि इस जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा कर सकती है.
टॉस की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
राजधानी के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीनों एकदिवसीय मैचों में टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण रही है, क्योंकि जिसने भी टास जीता है मैच भी वही टीम जीत पाई है. इसलिए चौथे एकदिवसीय मैच में भी इस बात की प्रबल संभावना होगी कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करेगी.