लखनऊ:यूपी में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों और मौत के आंकड़ों के बारे में रोजाना स्वास्थ्य विभाग आधिकारिक सूची जारी करता है. सूची के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 4,991 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से 95 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 4991 संक्रमित, 95 मौतें
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 4991 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोरोना से 95 मरीजों की मौत हो चुकी है.
बीते 24 घंटों के भीतर राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक संक्रमित सामने आए हैं. राजधानी में 24 घंटों में 796 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर जिले में 348 और तीसरे नंबर पर प्रयागराज में 319 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
हालांकि 24 घंटों के भीतर प्रदेश भर में अब तक 5,863 मरीज ठीक होकर कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. फिलहाल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 1,21,090 पहुंच गया है. बहरहाल एक्टिव संक्रमितों की संख्या 48,511 है, जिनका कोविड अस्पतालों में इलाज जारी है.
वहीं चिंता वाली बात ये भी है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर 95 संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. इस प्रकार से संक्रमितों की मृत्यु का आंकड़ा 2,733 पर पहुंच गया है, जो कि प्रदेश सरकार को परेशान करने वाली है.