यूपी कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 4,991 नए मामले, 66 मौतें
यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,991 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 47,785 हो गई है. इसके अलावा 66 संक्रमितों की मौत हो गई.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज प्रदेश सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,991 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 5,567 पूर्व संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके अलावा 66 संक्रमितों की मौत हो गई. इन नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 47,785 हो गई है. वहीं अब तक 2,797 संक्रमितों की मौत हो गई है. साथ ही 1,26,657 पूर्व संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.