लखनऊः किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में हर रोज अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल आते हैं. शनिवार को आए 4763 कोरोना के सैंपल में अलग-अलग जिलों से 495 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में आए कोरोना वायरस से संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल की जांच रिपोर्ट में सबसे ज्यादा रोगी लखनऊ के मिले हैं. इसके अलावा सभी जिलों से मिले मरीजों में 25 वर्ष या इससे अधिक की महिलाएं और पुरुष, 18 से 24 वर्ष के बीच के व्यक्ति और 5 से 17 वर्ष के बीच के बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे भी अब कोरोना वायरस की सैंपलिंग में पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.