उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 485 ग्राम विदेशी सोने का तार

लखनऊ एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क के अधिकारियों ने 485 ग्राम विदेशी सोने का तार बरामद किया है. पूछताछ में युवक सोने के कागजात नहीं दिखा पाया. इसके बाद अधिकारियों ने विदेशी सोने का तार जब्त कर लिया.

etv bharat
485 ग्राम विदेशी सोने का तार बरामद.

By

Published : Nov 28, 2019, 1:04 AM IST

लखनऊ:प्रदेश की राजधानी के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में बुधवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर एक युवक पकड़ा गया. युवक के पास विदेशी सोने के तार बरामद हुए हैं. पूछताछ में यात्री सीमा शुल्क अधिकारियों को सोने के तार के कामजात नहीं दिखा पाया. सोने की कीमत करीब 19 लाख रुपये बताई जा रही है.

बैग से बरामद हुआ 485 ग्राम सोने का तार
जौनपुर जिले के खटहरा गांव निवासी बिंद्रेस यादव बुधवार को विमान संख्या आई एक्स 194 द्वारा दुबई से लखनऊ आया था. बिंद्रेस यादव के बैग से 485 ग्राम सोने का तार बरामद हुआ, जिसे युवक बिना सीमा शुल्क चुकाए ले आ रहा था.

सीमा शुल्क के अधिकारियों ने जब्त किया सोना
एयरपोर्ट पर मौजूद सीमा शुल्क अधिकारियों ने जब युवक से पूछताछ की तो वह सोने के कोई भी कागजात दिखा नहीं पाया. इसके बाद सीमा शुल्क अधिकारियों ने सीमा शुल्क के प्रावधानों के अंतर्गत सोने के तार को जप्त कर लिया.

इसे भी पढ़ें- यात्रियों को राहत, देहरादून-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा फिर से शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details