उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: अंतरिम जमानत पर रिहा किए गए 4802 कैदी - कोरोना संक्रमणों का जेल पर प्रभाव

यूपी की जेलों में कोरोना काल में कैदियों का लोड कम करने के लिए विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत दी जा रही है. जिसके तहत 4802 कैदियों को 90 दिनों की अंतरिम जमानत न्यायालयों द्वारा दी गई है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : May 14, 2021, 4:25 AM IST

लखनऊ:पहले से क्षमता से अधिक कैदियों का भार सह रही जेलों का कोरोना काल में लोड कम करने के लिए विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत दी जा रही है. इसी के तहत अब तक 4802 विचाराधीन बंदियों को 90 दिनों की अंतरिम जमानत न्यायालयों द्वारा दी गई है.

डीजी जेल के प्रवक्ता संतोष वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के क्रम में यह कदम न्यायालयों द्वारा उठाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश की जेलों में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित कैदियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. जेलों में दूसरी लहर का पीक 28 अप्रैल को माना जा रहा है जब कोरोना संक्रमण के 1869 सक्रिय मामले थे. यह संख्या पिछले 15 दिनों में घट कर 1266 रह गए हैं. इसमें 1117 बंदी और 149 जेल कर्मी शामिल हैं. इस दौरान 7 बंदी व 4 जेल कर्मी यानी कुल 11 लोगों की मौत भी हुई है.

इसे भी पढ़ें-छेड़छाड से तंग नाबालिग ने थाने में की थी शिकायत, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details