लखनऊ: राजधानी के तमाम क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. कैसरबाग सब्जी मंडी में दुकानदारों के परिवारवालों के कोरना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमे की चिंता काफी बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में 48 लोगों को क्वारेंटाइन किया है. इसके साथ ही घर-घर जाकर लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. जिला प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक के बाद सीएमओ ने यह निर्णय लिया है.
लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग चला रहा सैंपलिंग अभियान, 48 लोग किए गए क्वारेंटाइन - coronavirus
लखनऊ के कैसरबाग क्षेत्र में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन क्षेत्र में 48 लोगों को क्वारेंटाइन किया है. वहीं अब स्वास्थ्य विभाग घर-घर में कोरोना जांच करेगा.
अमीनाबाद के नजीराबाद में रहने वाले बुजुर्ग में कोरोना वायरस की पुष्टि पहले हुई थी. फिर नजीराबाद में अन्य लोग कोरोना की चपेट में आए. नजीराबाद से चंद कदमों की दूरी पर स्थित कैसरबाग सब्जी मंडी है. यहां पर सब्जी दुकानदार कोरोना संक्रमित निकला. धीरे-धीरे इस इलाके में भी संक्रमण फैलने लगा. अब तक क्षेत्र में 12 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.
सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कैसरबाग क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग इस क्षेत्र में सघन अभियान चला रहा है. इसके तहत 48 से अधिक लोगों को क्वारेंटाइन किया जा चुका है.