लखनऊः उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार तमाम तरह के प्रयास करने में जुटी है. लेकिन मंगलवार को केजीएमयू की तरफ से कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट में 48 नए मरीज सामने आए हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 48 नए मरीज सामने आये, आंकड़ा पहुंचा 22876 - यूपी कोरोना आंकड़ा
यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित केजीएमयू में मंगलवार को 2668 कोरोना सैंपल की जांच की गई. जिसमें से 48 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 22,876 पहुंच गई है.
केजीएमयू मंगलवार को 2668 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट प्रशासन को सौंपा. जिनमें 48 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. यह सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आए हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों केजीएमयू में जिलों के द्वारा भेजे गए थे.
यह संख्या इस प्रकार है-
लखनऊ- 22
संभल -07
शाहजहांपुर- 04
मुरादाबाद- 07
हरदोई- 06
फरुखाबाद- 02
कुल- 48
15506 लोग हो चुके हैं ठीक
इस रिपोर्ट के बाद सभी जिलों में कंटेनमेंट जोन सुनिश्चित किए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को वहीं के लेवल-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर कोरोना वायरस का इलाज दिया जा रहा है. इन सभी मरीजों के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 22,876 हो गई है. वहीं 15506 मरीज अब तक कोरोना से सही भी किए जा चुके हैं. इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना से 672 लोगों की मौत हो चुकी है.