लखनऊःप्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश और बाढ़ के चलते बर्बाद हुई फसलों की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार ने 39 जिलों के 1 लाख 39 हजार किसानों को 48 करोड़ 20 लाख रुपये आवंटित किए हैं. प्रदेश में करीब 2 लाख 35 हजार किसान ऐसे पाए गए हैं, जिनकी फसल अतिवृष्टि/बाढ़ के कारण खराब हो गई है. कृषि और राजस्व विभाग के सर्वेक्षण के बाद शासन ने करीब 77 करोड़ 88 लाख रुपये जारी कर किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दिया था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि प्रदेश सरकार बाढ़/अतिवृष्टि से प्रभावित सभी किसानों को पूरी मदद देने लिए प्रतिबद्ध है. बाढ़, अतिवृष्टि से जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है, उन्हें राहत प्रदान करने के लिए कृषि निवेश अनुदान वितरित किया जा रहा है. उन्होंने सम्बन्धित लाभार्थी कृषकों के बैंक खातों में राहत राशि पूरी पारदर्शिता के साथ जल्द से जल्द प्रेषित करने के निर्देश दिये थे. इसके बाद 39 जिलों के किसानों के लिए धनराशि आंवटित की गई है. जल्द ही किसानों के खाते में मुआवजा राशि भेजी जाएगी.