लखनऊ: यूपी में योगी सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार तबादले कर रही है. पिछले दो महीने में ताबड़तोड़ आईएएस, आईपीएस, पीसीएस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. सोमवार देर रात एक बार फिर योगी सरकार ने इंस्पेक्टर से पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद पर प्रोन्नत हुए 47 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. यह सभी लिपिकीय संवर्ग के अधिकारी हैं. अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की ओर से जारी सूची में निरीक्षक गोपनीय के पद से प्रोन्नत हुए 29, लेखा संवर्ग के 4 और लिपिक संवर्ग के 14 निरीक्षकों को प्रमोशन दिया गया है.
देर रात पुलिस विभाग में दौड़ी 'तबादला एक्सप्रेस', इंस्पेक्टर से DSP बने 47 पुलिस अफसरों को मिली नई तैनाती - पुलिस विभाग में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात फिर बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने इंस्पेक्टर से पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद पर प्रोन्नत हुए 47 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं.
अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन पीसी मीना के मुताबिक, निरीक्षक (गोपनीय) से पुलिस उपाधीक्षक (गोपनीय) पद पर प्रोन्नत हुए 29 अधिकारियों में दिनेश कुमार पांडेय को एडीजी कानून व्यवस्था कार्यालय, कृष्णानंद वर्मा को भ्रष्टाचार निवारण संगठन, प्यारेलाल को ईओडब्लू मुख्यालय, शिव कुमार पाल को सीबीसीआइडी मुख्यालय, अवधेश कुमार को एडीजी अपराध कार्यालय, संजय कुमार वर्मा को एडीजी गोरखपुर जोन कार्यालय, अरविंद कुमार को एडीजी आगरा जोन कार्यालय, मोहम्मद सईद खान को एडीजी लाजिस्टिक कार्यालय, संजय कुमार अग्रवाल को एडीजी मुख्यालय, प्रदीप कुमार गुप्ता को एडीजी मेरठ जोन कार्यालय, लाल प्रताप सिंह को विशेष जांच मुख्यालय भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें-देर रात फिर चली योगी की तबादला एक्सप्रेस, 18 IAS अधिकारी हुए इधर-उधर