उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना के मिले 47 नए मामले, कैबिनेट मंत्री भी संक्रमित - 47-new-corona

प्रदेश भर में अनलॉक-2 के दौरान भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को 47 नए मरीजों में संक्रमण पाया गया. सभी का लेवल-1 कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा है.

lucknow covid-19 news
लखनऊ में बढ़ रहे कोरोना के मरीज

By

Published : Jul 4, 2020, 4:58 AM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को राजधानी में 47 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री मोती सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें राजधानी के पीजीआई कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है. मंत्री मोती सिंह की पत्नी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मोती सिंह में संक्रमण की पुष्टि के बाद सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने उनकी पत्नी की भी जांच की थी.

शुक्रवार को आए 47 नए मामलों में 15 महिला व 32 पुरुष हैं. राजधानी में शुक्रवार को गोमती नगर में 14, रिजर्व पुलिस लाइन में 7, अर्जुनगंज में 2, इंदिरानगर में 3, कृष्णा नगर में 1, जानकीपुरम 2, तेलीबाग में 1, एलडीए में 3, गौतमपल्ली में 1, नरही में 1, बालागंज में 1, जियामऊ में 2, लालाबाग में 1, सीतापुर रोड में 1, शक्तिनगर में 1, हैदरगंज में 1, आईडीएच में 2, तालकटोरा में 1, अलीगंज में 1, आलमबाग में 1 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए.

इन सभी को संदिग्ध मानते हुए बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिया था, जिनमें अब कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन सभी को लखनऊ के लेवल-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है. वहीं बुधवार को राजधानी में 22 कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

केजीएमयू से 10, एलबी आरएन से 3, एसजीपीजीआई से 7, आरएमएल से 1, आरएसएम से 1 को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके साथ ही साथ 5 क्षेत्रों को लखनऊ के कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है एवं 19 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए जिलाधिकारी लखनऊ को प्रेषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details