लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक, प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 4,658 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 63 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
कोरोना अपडेट: यूपी में कोरोना के 4,658 नए मरीज, 63 मौतें - corona update
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,658 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 63 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना अपडेट
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में बीते 24 घंटे में 664 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं कानपुर जिले में 447 और वाराणसी में 281 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
बीते 24 घंटे के आंकड़े: