उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केजीएमयू और एसजीपीजीआई से जुड़ेंगे 4600 पीएचसी, स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगी ट्रेनिंग - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (All primary health centers of state) टेली कंसल्टेंसी और टेली मेडिसिन जैसी सुविधाओं से लैस होंगे. प्रदेश के 4600 (4600 PHC) से अधिक पीएचसी को राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के साथ ही एसजीपीजीआई और केजीएमयू से जोड़ा जाएगा.

ो

By

Published : Dec 12, 2022, 7:10 AM IST

लखनऊ :प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेली कंसल्टेंसी और टेली मेडिसिन जैसी सुविधाओं से लैस होंगे. प्रदेश के 4600 (4600 PHC) से अधिक पीएचसी को राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल के साथ ही एसजीपीजीआई और केजीएमयू से जोड़ा जाएगा. इसके लिए प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष रूप से ट्रेंड भी किया जाएगा. यह बातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे पर दो दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं. इस दौरान उन्होंने देश के 22 राज्यों से आए स्वास्थ्य अधिकारियों और पांच राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और 900 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने स्वास्थ्य सेवाओं को टेक्नोलॉजी से जोड़ने पर बल देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में शीघ्र ही हर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को टेली कंसल्टेशन की सुविधा से जोड़ दिया जाएगा. साथ ही टेली मेडिसिन के लिए हम सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगा रहे हैं. बहुत जल्द प्रदेश के 4600 से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एटीएम के साथ जुड़ेंगे. यहां 60 प्रकार की बीमारियों की जांच की सुविधा एक ही सेंटर पर उपलब्ध होगी. इसके लिए पैरा मेडिकल स्टाफ को समुचित ट्रेनिंग भी प्रदान की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को स्वास्थ्य प्रणाली का चार मजबूत स्तंभ बताया. मुख्यमंत्री ने देशभर से आए स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर सप्ताह रविवार को आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है. जहां केंद्र और राज्य की स्वास्थ्य स्कीमों की जानकारी लोगों को दी जाती है. प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर हफ्ते हमारे चिकित्सक 3 से 5 लाख मरीजों को देखते हैं.

मुख्यमंत्री ने सम्मेलन के थीम वाक्य "टू बिल्ड द वर्ल्ड, वी वांट हेल्दी फ्यूचर फॉर ऑल' को भारतीय भावना 'सर्वे भवंतु सुखिना:, सर्वे संतु निरामया" के साथ जोड़ते हुए कहा कि भारत ने जाति, मत मजहब की बात नहीं की, पूरी दुनिया में सबसे सुख और आरोग्यता की कामना की. विश्व योग दिवस इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. भारत के योग के साथ दुनिया के 200 देश जुड़ चुके हैं. भारत को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के बड़े हब के रूप में देखा जा रहा है.

22 राज्यों के एक्सपर्ट्स पहुंचे :इनमें आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दादरा नगर हवेली और दमन एवं दीव, गोवा, गुजरात, जम्मू एवं कश्मीर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, ओडिशा, पंजाब, सिक्किम और तेलंगाना के स्वास्थ्य अधिकारियों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव को लेकर सीएम आवास में बनी रणनीति, उपचुनाव में हार पर चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details