बसंत पंचमी पर हनुमान सेतु के 46 बटुकों को दी गई शैक्षिणक सामग्री - लखनऊ न्यूज
सनातन शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए पहली बार बसंत पंचमी पर सनातन रक्षादल की ओर से प्रतिष्ठित हनुमान सेतु मंदिर में संचालित बाबा नीब करौरी वेद कर्मकांड शिक्षण संस्थान के 46 बटुकों को शैक्षिणिक सामग्री भेंट की गई.
![बसंत पंचमी पर हनुमान सेतु के 46 बटुकों को दी गई शैक्षिणक सामग्री हनुमान सेतु के 46 बटुकों को दी गई शैक्षिणक सामग्री](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10655959-50-10655959-1613514279224.jpg)
हनुमान सेतु के 46 बटुकों को दी गई शैक्षिणक सामग्री
लखनऊ :सनातन शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए पहली बार बसंत पंचमी पर सनातन रक्षादल की ओर से प्रतिष्ठित हनुमान सेतु मंदिर में संचालित बाबा नीब करौरी वेद कर्मकांड शिक्षण संस्थान के 46 बटुकों को शैक्षिणिक सामग्री भेंट की गई. सनातन रक्षा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने इस अवसर पर हनुमान सेतु मंदिर परिसर में सरस्वती पूजन के तहत फूलों से सजे विशेष दरबार में पूजन अर्चन किया.