लखनऊ: प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 455 नए पीड़ित मरीज मिले. जबकि 761 मरीज कोविड से ठीक हुए. इसके अलावा कोविड से अमेठी, संभल, बरेली और अंबेडकरनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई. बता दें कि मौजूदा समय में सक्रिय केस की संख्या 3239 पहुंच गई है. शुक्रवार को सबसे अधिकगौतम बुद्ध नगर में 74 पॉजिटिव मरीज मिले और लखनऊ में 57 कोविड मरीज मिले. इसके बाद तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 38 मरीज मिले. मेरठ में 6, कानपुर में 7, प्रयागराज में 2, आगरा में 7, वाराणसी में 6, गोरखपुर में 25 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले. जबकि बिजनौर में 6 और रायबरेली में 11 संक्रमित मरीज मिले.
बीते गुरुवार को 510 मरीज मिले थे. 830 मरीज कोविड से ठीक हुए थे, जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत हुई थी. बीते बुधवार को 627 मरीज मिले थे. वहीं, 934 मरीजों ने कोरोना का मात दिया था. बीते मंगलवार को 602 संक्रमित मरीज मिले थे. जबकि 1030 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. जबकि दो मरीज की कोविड से मौत हो थी. बीते सोमवार को संक्रमित मरीजों में गिरावट दर्ज हुई थी. 369 संक्रमित मरीज मिले ह मिले थे. इसके अलावा 302 मरीज कोविड से ठीक भी हुए थे. बीते रविवार को 567 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं, 864 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. बीते शनिवार कोविड के 785 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं, 538 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. जबकि दो मरीज की मौत कोविड से हो गई थी.
बीते शुक्रवार को 991 संक्रमित मरीज मिले थे. वहीं 772 मरीज कोविड से ठीक हुए थे. जबकि तीन संक्रमित मरीजों की कोविड से मौत हो गई थी. जबकि बीते गुरुवार को 840 संक्रमित मरीज मिले थे और 663 मरीज को कोविड से ठीक भी हुए थे. वहीं, बीते बुधवार को 910 कोरोना से संक्रमित पाए गए थे और 613 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे थे. जबकि बुधवार को कोविड प्रदेश में चार मौतें भी हुई थी. ज्ञात हो कि बीते मंगलवार को प्रदेश में 821 संक्रमित मरीज मिले थे जबकि 502 मरीज ठीक भी हुए थे. कोरोना आंकड़ों में देखा जा सकता है कि किस तरह से उतार-चढ़ाव बराबर लगा हुआ है.
शहर में कोरोना के लगातार बढ़ते केसों के बीच दो दिन में कोविड ग्राफ नीचे गिरा है. गुरुवार को 66 और शुक्रवार को 57 संक्रमित व्यक्ति मिले. वहीं, कोरोना से स्वास्थ्य होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. 125 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. इसके साथ ही शहर में कुल ऐक्टिव केसों की संख्या 565 हो गई है. जिन इलाकों में संक्रमित चिन्हित किए गए हैं उनमें सबसे ज्यादा संख्या चिनहट से 16, अलीगंज से नौ, सरोजनीनगर से सात, इन्दिरानगर से पांच, आलमबाग और सिल्वर जुबली से चार-चार केस मिले हैं. बाकी अन्य दूसरे क्षेत्रों से हैं.