उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 45 वर्षीय मां की गोली लगने से मौत, बेटे को संदिग्ध मानकर पुलिस ने किया गिरफ्तार - lucknow city news

जांच करती पुलिस.

By

Published : Jun 29, 2019, 9:25 AM IST

Updated : Jun 29, 2019, 8:50 PM IST

2019-06-29 10:24:45

लखनऊ: मां की गोली लगने से मौत, हत्या के शक में बेटा गिरफ्तार

गोली लगने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

लखनऊ: गुडंबा थाना क्षेत्र के गढ़ी इलाके में बीती रात 45 वर्षीय प्रेमा यादव नाम की एक महिला के सिर में गोली लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे देवेंद्र को संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

  • जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देवेंद्र वहां से भागने की कोशिश करने लगा. इसके बाद उसे दौड़ाकर पकड़ा गया.
  • प्रथम दृष्टया उसे संदिग्ध मानकर गिरफ्तार किया गया है, जिस वक्त घटना हुई मृतक के दोनों पुत्र बाहर गए हुए थे.
  • घर में चार बेटियां मौजूद थीं. किसी भी बेटी ने देवेंद्र को गोली चलाते हुए नहीं देखा.
  • बेटी प्रेमलता का कहना है कि जिस वक्त घटना हुई देवेंद्र घर पर मौजूद नहीं था.
  • इस्पेक्टर का कहना है कि प्रथम दृष्टया बेटे देवेंद्र को संदिग्ध माना जा रहा है. पूछताछ चल रही है. 
  • देवेंद्र स्पोर्ट्स कॉलेज के एक छात्र के हत्या में भी आरोपी है, जिसके चलते देवेंद्र जेल गया था जो जमानत पर रिहा है.
     

2019-06-29 09:09:58

घर में अंधेरा होने की वजह से किसी ने नहीं देखा कि गोली किसने चलाई. वारदात के वक्त तीन बेटियां घर में ही थीं.

लखनऊ: गुडंबा थाना क्षेत्र के गढ़ी इलाके में बीती रात 45 वर्षीय प्रेमा यादव नाम की एक महिला के सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के बड़े बेटे देवेंद्र को संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

Last Updated : Jun 29, 2019, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details