लखनऊ: रहिमाबाद थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला (45) ने युवक (25) से शादी कर ली. युवक के परिजन इस विवाह के खिलाफ थे. प्रेमी जोड़ा इसके बाद थाने पहुंचा और पुलिस ने परिजनों को समझाकर दोनों की शादी करवा दी.
पुलिस द्वारा परिजनों को शादी के लिए राजी किया गया. उसके बाद थाने में बने मंदिर में ही प्रेमी जोड़े की रस्मों के साथ शादी कराई गई. इस शादी में पुलिस बराती और घराती दोनों बनी. वहीं, शादी के बाद सभी को मिठाई बांटी गई.
रहीमाबाद थाने में शनिवार को एक अनोखी शादी रचाई गई. जिसमें पूरे थाने परिसर को झालर से सजाया गया. पुलिसकर्मियों ने यह शादी धूमधाम के साथ संपन्न (45 year old woman married 25 year old youth) कराई. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने कन्यादान भी किया. पुलिस के अनुसार, मुन्नी देवी (45) और मनोज कुमार (25) निवासी ग्राम सुरगौला थाना रहीमाबाद दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़के की उम्र के युवक पर मुन्नी देवी का दिल आ गया. इस बीच महिला ने मनोज से विवाह करने की बात कही, तो युवक के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया. इसलिए हताश होकर मुन्नी देवी शनिवार को थाने पहुंची और प्रार्थना पत्र दिया. महिला प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ गई. महिला को काफी समझाया गया. लेकिन, वह नहीं मानी महिला के दो लड़के और एक लड़की है. महिला की बड़ी लड़की की उम्र 23 साल है, एक लड़के की उम्र 18 व एक की 15 साल है.