उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Weather : पिछले 24 घंटे में हुई 45% अधिक बारिश, आज हल्की बारिश के आसार

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 2:38 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले चार दिनों से जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई. बारिश से किसानों को फायदा पहुंचा है. साथ ही पिछले दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात भी मिली. हालांकि बारिश के वजह से हुए जलभराव से लोगों को जुझना पड़ा. पिछले 24 घंटो में उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.8 मिलीमीटर के सापेक्ष 11 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 45% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 8 मिली मीटर के सापेक्ष 17 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो 115% अधिक है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.5 के सापेक्ष 2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो 74% कम है.

यूपी में मौसम.
यूपी में मौसम.
प्रमुख शहरों का तापमानशुक्रवार को राजधानी लखनऊ में दिनभर बादलों की आवाजाही. रही हल्की धूप भी निकाली पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण मौसम में नमी बरकरार रही. शुक्रवार को लखनऊ में एक दो जगह बूंदाबांदी होने के साथ ही मौसम सुखा रहा. अधिकतम तापमान गुरुवार के मुकाबले 4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
यूपी में मौसम.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
यूपी में मौसम.



प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.




यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में बड़ा हादसा, कुएं में ट्यूबवेल ठीक करने उतरे तीन किसानों की मौत, जहरीली गैस बनी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details