लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले चार दिनों से जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई. बारिश से किसानों को फायदा पहुंचा है. साथ ही पिछले दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात भी मिली. हालांकि बारिश के वजह से हुए जलभराव से लोगों को जुझना पड़ा. पिछले 24 घंटो में उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.8 मिलीमीटर के सापेक्ष 11 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 45% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 8 मिली मीटर के सापेक्ष 17 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो 115% अधिक है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.5 के सापेक्ष 2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो 74% कम है.
UP Weather : पिछले 24 घंटे में हुई 45% अधिक बारिश, आज हल्की बारिश के आसार - 45 Percent More Rain in Last 24 Hours
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 26, 2023, 2:38 PM IST
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.