लखनऊ : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार 45 डेंगू पॉजीटिव रोगी पाए गए. इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (community health centers) के तहत ऐशबाग में 4, चंदरनगर में 6, इंदिरानगर में 5, एनके रोड में 3, अलीगंज में 5, टूड़ियागंज में 4, सिल्वर जुबली में 4, रेडक्राॅस में 4, बीकेटी में 2, मलिहाबाद में 2, इटौंजा में 2, काकोरी में 2, माल में 2 केस पाए गए.
डेंगू की रोकथाम के लिए आलाधिकारी लोगों से घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढक कर रखने, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ रखने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छररोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए तमाम जानकारियां साझा कर रहे हैं.
राजधानी में मिले 45 नए डेंगू मरीज, मच्छरों से बचाव के लिए डीएम ने जारी की अपील - मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार 45 डेंगू पॉजीटिव रोगी पाए गए. इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत ऐशबाग में 4, चंदरनगर में 6, इंदिरानगर में 5, एनके रोड में 3, अलीगंज में 5, टूड़ियागंज में 4, सिल्वर जुबली में 4, रेडक्राॅस में 4, बीकेटी में 2, मलिहाबाद में 2, इटौंजा में 2, काकोरी में 2, माल में 2 केस पाए गए.
क्या करें, क्या न करें से संबंधित अपील गुरुवार को डीएम सूर्यपाल गंगवार (DM Suryapal Gangwar) ने भी जनता के लिए जारी है. इसके तहत मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के उपाय. वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखने, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने देने. अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने देने. प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदलने, घरों और होटल के वाटर टैंक में लार्वीवोरस फिश (larvivorous fish) का उपयोग करने, बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदलने की अपील की गई है.
यह भी पढ़ें : रैगिंग के चार महीने बाद लोहिया विधि विवि के छात्रों का निलंबन, आदेश के विरोध में उतरे छात्र