लखनऊ : यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार घट रहे ही. रिकवरी रेट में भी सुधार आ रहा है, लेकिन वायरस की चेन ब्रेक होने का नाम नहीं ले रही. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना (corona case) के 45 नए मरीज मिले. वहीं वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस और कप्पा का खतरा भी बना हुआ है. फाइनल रिपोर्ट शाम को आएगी.
गुरुवार को प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 2 लाख 59 हजार 174 के करीब कोरोना टेस्ट किए गए. इस दौरान 112 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई और मौत की संख्या 10 रही. वहीं बीते कुछ दिनों की बात करें तो 64 दिन से केस कम हो रहे हैं. एक दिन में 258 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई है. वर्तमान में 1,789 एक्टिव केस ही रह गए हैं. वहीं श्रावस्ती, अलीगढ़ व कासगंज कोरोना मुक्त हो गए. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक कोरोना मुक्त जनपदों को मुख्यमंत्री सम्मानित भी करेंगे.
0.04 फीसद रही पॉजिटीविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.88 रह गई है. इसके अलावा 24 घंटे में राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 फीसद है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रही. अब तक कुल संक्रमण दर 2.85 फीसद रही.
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर दो हजार हजार से नीचे आ गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. वहीं राज्य के कुछ जिलों की बात करें तो 33 जिलों में कोरोना के केस शून्य रहे. 41 जनपदों में 10 से कम मरीज रहे. सिर्फ बनारस में डबल डिजिट में मरीज रिकॉर्ड किए गए. वहीं लखनऊ में भी मार्च बाद 10 से कम केस मिले.
इसे भी पढ़ें-जानिए...UP में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
यूपी में कोरोना के मिले 45 नए मरीज, डेल्टा प्लस को लेकर अलर्ट - कोरोना अपडेट यूपी
उत्तर प्रदेश में कोरोना केस (corona case) लगातार कम हो रहे हैं. हालांकि इस बीच कोरोना के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट (new delta plus variants of corona) का खतरा बना हुआ है, जिसको लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी है.
डेल्टा प्लस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
यूपी समेत 13 राज्यों में डेल्टा प्लस के केस रिपोर्ट किए गए हैं. 51 से अधिक मरीजों में इसकी पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में एयरपोर्ट, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन पर अलर्ट है. हेल्थ टीम इन मरीजों का कोरोना टेस्ट कर रही है. वहीं पॉजिटिव आये मरीजों का सैम्पल जीन सिक्वेंसिंग के लिए भी भेजा जा रहा है. बता दें. यूपी में पहले 550 सैम्पल की जीन सिक्वेंसिंग कराई गई. इन सैम्पल की जांच आईजीआईबी दिल्ली में हुई. इसमें किसी में डेल्टा प्लस की पुष्टि नहीं हुई. हालांकि 80 फीसद केस डेल्टा वैरिएंट के मिले.
यूपी में सीरो सर्वे कराया गया. इसमें 62,500 सैंपल का टेस्ट किया गया जिसमें 43 हजार 890 लोगों में हाई लेवल एन्टीबॉडी मिली. इस सर्वे में सैम्पल का रेशियो मानकर चलें तो मार्च 2020 से 2021 तक प्रदेश में करीब 6 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए. इसके अलावा अप्रैल 2021 से 29 जून 2021 तक करीब 11 लाख लोग कोरोना0 संक्रमित हुए. इसमें से 70 फीसद में हाई लेवल एन्टीबॉडी मिली.