लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. जहां बुधवार सुबह कोरोना के 45 नए मरीज पाए गए. दरअसल, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने की सख्ती नहीं देखी जा रही है. जिसके चलते प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
मंगलवार को 24 घंटे में 98 हजार से अधिक टेस्ट किए गए. जिसमें 163 केस मिले, इसमें सर्वाधिक नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ में सर्वाधिक केस रिपोर्ट किए गए. इस दौरान 55 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 11 करोड़ 23 हजार 468 से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक हैं. इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश हैं. दूसरी लहर में सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. वहीं, 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब तीसरी लहर में 90 फीसद ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है. 17 जनवरी को दैनिक संक्रमण दर 7.11 फीसद, 19 जनवरी को सबसे अधिक 7.78 फीसद थी, जो अब घटकर 0.02 फीसद पर आ गई.
अब तक 359 ओमिक्रॉन के मरीज
17 दिसंबर को गाजियाबाद में 2 मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. जोकि महाराष्ट्र से आये थे. वहीं, 25 दिसंबर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. 4 जनवरी को 23 मरीज मिले. अब तक कुल 526 सैंपल की जीन सीक्वेंसिंग की गई. इसमें 359 ओमिक्रॉन के मरीज पाए गए हैं.