लखनऊ: प्रदेश में ब्लैक फंगस का प्रकोप थमता नहीं दिख रहा है. यह बीमारी दिनों दिन भयावह होती जा रही है. मंगलवार को 45 नए मरीजों में फंगस की पुष्टि हुई. ऐसे में ब्लैक फंगस के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1220 पहुंच गई है. इसके अलावा चार मरीजों की जान चली गई. वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़कर 111 हो गई है.
केजीएमयू में ब्लैक फंगस वार्ड के बेड फुल
राजधानी के अस्पताल में 14 मरीज रेफर होकर गंभीर हालत में आए. इसमें केजीएमयू में ब्लैक फंगस वार्ड के बेड फुल हो गए हैं. यहां अब तक 250 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं. पीजीआइ में दो व लोहिया संस्थान में दो मरीज भर्ती किए गए. एक मरीज निजी अस्पताल में है. पीजीआई में अब तक 52 व लोहिया संस्थान में 34 मरीज भर्ती हैं. बुधवार को अस्पतालों में दवा का संकट दूर हुआ. करीब 200 वायल रेड क्रॉस सोसाइटी को मिले. सोसाइटी ने तीमारदारों को इंजेक्शन दिए. ऐसे में निजी अस्पताल में भर्ती करीब 50 मरीजों को राहत मिली.