लखनऊ : अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम के बगल में प्रस्तावित 45 मीटर चौड़ी मास्टर प्लान रोड के निर्माण में आ रही बाधा दूर हो गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को क्षे़त्र के संबंधित किसानों के साथ बैठक करके प्रकरण में आ रही अड़चनों को दूर कर दिया. इसके बाद सभी किसानों ने सड़क निर्माण के लिए अपनी जमीन देने के लिए सहमति जता दी है. उक्त बैठक में प्रभारी अधिकारी, अर्जन अमित राठौर व तहसीलदार शशिभूषण पाठक उपस्थित रहे.
तहसीलदार शशिभूषण पाठक (Tehsildar Shashibhushan Pathak) ने बताया कि इकाना स्टेडियम के बगल उत्तर दिशा में 45 मीटर चौड़ी रोड प्रस्तावित है. ग्राम-अरदौनामऊ के निजी स्वामित्व के खसरों के किसानों द्वारा अपनी जमीन न दिए जाने के कारण इस रोड का निर्माण बाधित था. इस प्रकरण में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा बुधवार को प्राधिकरण भवन स्थित सभागार में संबंधित भूमि स्वामी किसानों के साथ बैठक करके वार्ता की गई. उपाध्यक्ष से वार्ता के बाद सभी किसानों ने प्राधिकरण को अपनी जमीन देने के लिए सहमति दे दी है. इसके बाद उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क के लिए डिमार्केशन कराते हुए किसानों से जमीन क्रय कर ली जाए.