उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इकाना स्टेडियम के पास बनेगी 45 मीटर की नई सड़क, आवासीय योजनाओं को भी मिलेगी रफ्तार - International cricket matches and VVIP events

अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम के बगल में प्रस्तावित 45 मीटर चौड़ी मास्टर प्लान रोड के निर्माण में आ रही बाधा दूर हो गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को क्षे़त्र के संबंधित किसानों के साथ बैठक करके प्रकरण में आ रही अड़चनों को दूर कर दिया. इसके बाद सभी किसानों ने सड़क निर्माण के लिए अपनी जमीन देने के लिए सहमति जता दी है.

a
a

By

Published : Nov 10, 2022, 10:51 AM IST

लखनऊ : अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम के बगल में प्रस्तावित 45 मीटर चौड़ी मास्टर प्लान रोड के निर्माण में आ रही बाधा दूर हो गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को क्षे़त्र के संबंधित किसानों के साथ बैठक करके प्रकरण में आ रही अड़चनों को दूर कर दिया. इसके बाद सभी किसानों ने सड़क निर्माण के लिए अपनी जमीन देने के लिए सहमति जता दी है. उक्त बैठक में प्रभारी अधिकारी, अर्जन अमित राठौर व तहसीलदार शशिभूषण पाठक उपस्थित रहे.



तहसीलदार शशिभूषण पाठक (Tehsildar Shashibhushan Pathak) ने बताया कि इकाना स्टेडियम के बगल उत्तर दिशा में 45 मीटर चौड़ी रोड प्रस्तावित है. ग्राम-अरदौनामऊ के निजी स्वामित्व के खसरों के किसानों द्वारा अपनी जमीन न दिए जाने के कारण इस रोड का निर्माण बाधित था. इस प्रकरण में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा बुधवार को प्राधिकरण भवन स्थित सभागार में संबंधित भूमि स्वामी किसानों के साथ बैठक करके वार्ता की गई. उपाध्यक्ष से वार्ता के बाद सभी किसानों ने प्राधिकरण को अपनी जमीन देने के लिए सहमति दे दी है. इसके बाद उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क के लिए डिमार्केशन कराते हुए किसानों से जमीन क्रय कर ली जाए.


इस 45 मीटर चौड़ी सड़क के बनने से इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों व वीवीआईपी आयोजनों (International cricket matches and VVIP events) के समय यातायात प्रबंधन में आने वाली कठिनाई दूर हो जाएगी. इसके अलावा यह रोड मस्तेमऊ से जुड़ेगी. जिससे बीच में पड़ने वाली विभिन्न बहुमंजिला आवासीय योजनाओं व टाउनशिप की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में होंगे खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स, करीब 4500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details