लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने राज्य के सभी डीएम, एसपी और पुलिस कमिश्नर को जिले के टॉप 10 अपराधियों के दोष सिद्ध कराने के लिए कहा है. प्रमुख सचिव ने कहा है कि शासन के आदेशों का कड़ाई से पालन हो और अदालतों में पुलिस कड़ी पैरवी करे. प्रमुख सचिव ने समीक्षा बैठक करने के दौरान 45 जिलों के अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई में कमी पाई.
सभी जिलों के एसपी और डीएम को जारी किया पत्र :प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने शुक्रवार को सभी जनपदों के जिलाधिकारियों, एसपी व पुलिस कमिश्नरों को पत्र जारी करते हुए कहा कि वे अपने-अपने जिलों के टॉप-10 अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कोर्ट में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित कराएं. इसके अलावा प्रमुख सचिव ने कार्रवाई से शासन को अवगत कराने के निर्देश दिए. जिससे इसकी नियमित समीक्षा कर मुख्यमंत्री के समक्ष रिपोर्ट पेश की जा सके.