उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी कोरोना अपडेट: संक्रमितों की संख्या चार हजार के पार, रिकवरी रेट 84.19 फीसदी - lucknow latest news

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. शनिवार को हुए सैंपल जांच में 4,403 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं प्रदेश में अभी कोरोना के 55,603 एक्टिव मरीज हैं.

uttar pradesh news
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद.

By

Published : Sep 27, 2020, 8:32 PM IST

लखनऊ:अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. प्रदेश में शनिवार को सर्वाधिक 1,57,710 सैम्पल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 96,25,076 सैम्पल की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,403 नए मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटे में 5,656 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है. इस प्रकार से अब तक 3,25,888 लोग इलाज के बाद पूर्णतया ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 84.19 फीसदी पहुंच गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 55,603 एक्टिव मामले हैं. इनमें से 27,826 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. अब तक कुल 2,05,846 संक्रमितों में से 1,78,020 लोग होम आइसोलेश की अवधि पूर्ण कर चुके हैं.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम ने 1,22,938 क्षेत्रों से 3,85,822 लोगों का सर्वेक्षण किया. वहीं 2,52,46,927 घरों में जाकर 12,53,69,388 लोगों का सर्वेक्षण किया. उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 3,564 संक्रमित और सेमी पेड एल-1 प्लस में 136 लोग इलाज करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details