लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के 4271 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं 24 घंटे में 5434 कोरोना मरीज से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए.
यूपी में 24 घंटे में आए कोरोना के 4271 नए मामले, ठीक हुए 5434 - 4271 new corona patients forund in up
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4271 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं 24 घंटे में 5434 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.
देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश सरकार की तरफ से प्रतिदिन कोरोना मरीजों के आंकड़े अपडेट किए जाते हैं. बुधवार को आए आंकड़े के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4271 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं 24 घंटे में 5434 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 69 लोगों की मौत हुई है.
प्रदेश भर में 50883 कोरोना के सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज प्रदेश भर के सभी कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है. अब तक प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित 5784 लोगों की मौत हो चुकी है. यूपी में अब तक 342415 लोगों को ठीक किया जा चुका है.