उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लविवि में संचालित मूट कोर्ट प्रतियोगिता में दूसरे दिन 42 टीमों ने लिया हिस्सा - लविवि में संचालित मूट कोर्ट प्रतियोगिता

लखनऊ विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय के.के. श्रीवास्तव मेमोरियल इंटर सेमेस्टर मूट कोर्ट कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया. प्रारंभिक राउंड 1 एवं प्रारंभिक राउंड 2 के आयोजन के बाद पूर्णं सक्षमता के साथ अपना वर्चस्व स्थापित करने वाली 8 टीमों का चयन क्वार्टर फाइनल राउंड के लिए हुआ.

लविवि में संचालित मूट कोर्ट प्रतियोगिता
लविवि में संचालित मूट कोर्ट प्रतियोगिता

By

Published : Feb 27, 2021, 7:16 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित विधि संकाय के मूट कोर्ट एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय के.के. श्रीवास्तव मेमोरियल इंटर सेमेस्टर मूट कोर्ट कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रतिभागी अपनी तर्क शक्ति एवं आत्मविश्वास को नया आयाम एवं उसकी वृद्धि करने हेतु कॉम्पटीशन में भरपूर तैयारी के साथ आए. शनिवार को कुल 42 टीम इस कार्यक्रम के लिए विधि संकाय में उपस्थित हुई.

इस दौरान प्रत्येक टीम से दो वक्ता और एक रिसर्चर मौजूद रहे. ‌वक्ताओं को निर्धारित समय-सीमा में अपना पक्ष पूर्णतः सिद्ध करने का मौका दिया गया. क्रमशः प्रतिपक्ष के वक्ताओं को उनका पक्ष आवंटित समय में रखने का अवसर प्रदान किया गया. सर्वप्रथम प्रारंभिक राउंड 1 एवं प्रारंभिक राउंड 2 का आयोजन हुआ. जिसमें पूर्णं सक्षमता के साथ अपना वर्चस्व स्थापित करने वाली 8 टीमों का चयन क्वार्टर फाइनल राउंड के लिए हुआ.

इन 8 टीमों में जब क्वाटर फाइनल राउंड हुआ तब सभी टीमें बेहरतरीन प्रदर्शन कर रही थीं. सेमी फाइनल एवं फाइनल राउंड का आयोजन 28 फरवरी को विधि संकाय परिसर में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details