उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी कांग्रेस के हैं 42 संगठन, नहीं मिल रहा पार्टी को फायदा - यूपी कांग्रेस के 42 संगठन

यूपी कांग्रेस में 42 संगठन बनाए गए हैं. इनमें से कुछ तो निष्क्रिय हो चुके हैं. वहीं जो संगठन बचे भी हैं, उनसे कांग्रेस को जमीन पर कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है.

यूपी कांग्रेस के 42 संगठन
यूपी कांग्रेस के 42 संगठन

By

Published : Jul 17, 2020, 2:34 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के एक या दो नहीं बल्कि फ्रंटल और डिपार्टमेंट को मिलाकर कुल 42 संगठन चल रहे हैं. इनमें से कई संगठन तो जमीन पर कार्य करते हुए नजर भी आते हैं, लेकिन ज्यादातर संगठन सिर्फ कागज तक ही सीमित हैं. 'ईटीवी भारत' प्रदेश की जनता को कांग्रेस के इन 42 संगठनों से रूबरू करा रहा है. इन संगठनों के बारे में क्या कहते हैं कांग्रेस के पदाधिकारी.

यूपी कांग्रेस के 42 संगठन

कांग्रेस के ये हैं 42 संगठन

1: कांग्रेस सेवादल
2: युवा कांग्रेस
3: महिला कांग्रेस
4: भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस
5: राष्ट्रीय छात्र संगठन
6: डाटा एनालिसिस विभाग
7: स्वैच्छिक संगठन प्रकोष्ठ
8: हिंदी डिपार्टमेंट
9: सोशल मीडिया डिपार्टमेंट
10: टेक्नोलॉजी एवं डाटा सेल
11: अल्पसंख्यक विभाग
12: कम्युनिकेशन स्ट्रेटजी ग्रुप
13: अनुसूचित जाति विभाग
14: एक्स ऑफिशियो मेंबर्स
15: विचार विभाग
16: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस विभाग 17: विधि विभाग
18: शोध विभाग
19: मानवाधिकार विभाग
20: पूर्व सैनिक विभाग
21: सूचना का अधिकार विभाग
22: सिविक एंड सोशल आउटरीच कांग्रेस
23: मीडिया विभाग
24: प्रोफेशनल कांग्रेस
25: कांग्रेस प्रचार एवं प्रकाशन विभाग 26: फिशरमैन कांग्रेस
27: पिछड़ा वर्ग विभाग
28: ट्रेनिंग विभाग
29: किसान कांग्रेस
30: असंगठित श्रमिक कांग्रेस
31: चिकित्सा प्रकोष्ठ
32: कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट
33: श्रम एवं मजदूर कर्मचारी प्रकोष्ठ
34: कांग्रेस संदेश
35: खेलकूद प्रकोष्ठ
36: फॉरेन अफेयर्स डिपार्टमेंट
37: शिक्षक प्रकोष्ठ
38: राजीव गांधी पंचायती राज संगठन 39: व्यापार प्रकोष्ठ
40: आदिवासी कांग्रेस
41: जन व्यथा निस्तारण प्रकोष्ठ
42: पर्वतीय प्रकोष्ठ

अब इन 42 संगठनों की बात की जाए तो इनमें से कुछ तो काम करने में जुटे हुए हैं, लेकिन ज्यादातर सिर्फ नाम मात्र के ही संगठन है. इनमें से कई के तो चेयरमैन या पदाधिकारी तक नियुक्त नहीं हैं. जो सक्रिय संगठन है उनकी संख्या दर्जनभर भी नहीं है. इनमें कांग्रेस सेवा दल, एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस की सक्रियता नजर आती है. अल्पसंख्यक विभाग, अनुसूचित जाति विभाग, खेलकूद प्रकोष्ठ, प्रोफेशनल कांग्रेस, विधि विभाग, जन व्यथा निस्तारण प्रकोष्ठ ही सक्रिय हैं. शायद यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी इतनी कमजोर हो गई है. जब संगठन के कर्ताधर्ता ही नहीं है तो प्रदेश की जनता के बीच कांग्रेस की पहुंच खत्म हो गई है. कार्यकर्ताओं का टोटा शायद इसीलिए हो रहा है कि पार्टी में बड़े पदों पर बैठे लोग अपना हित साध रहे हैं. संगठन को मजबूती देने से उनका मतलब नाम मात्र का है.

कांग्रेस के कुल मिलाकर 42 अनुषांगिक संगठन हैं जिनमें फ्रंटल और डिपार्टमेंट शामिल हैं. प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को पता है कि कौन सा फ्रंटल या डिपार्टमेंट क्या काम कर रहा है. कुछ विसंगतियां आ गई थीं, जिसकी वजह से अभी कुछ संगठन काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही सभी फ्रंटल काम करना शुरू कर देंगे. सभी संगठन सक्रिय होंगे. अभी कांग्रेस सेवादल, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और इंटक काम कर रहे हैं. वहीं मीडिया विभाग, विचार विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, ओबीसी डिपार्टमेंट भी सक्रिय हैं.
डॉ.अनूप पटेल, प्रवक्ता, यूपी कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details