उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP CORONA UPDATE: 24 घंटे में मिले 42 नए संक्रमित, 13 जनपद वायरस मुक्त - यूपी कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (corona virus) के 42 नए रोगी मिले. राहत वाली बात ये है कि प्रदेश के 13 जिलों में कोविड-19 (corona virus) का एक भी मामला सामने नहीं आया.

यूपी कोरोना अपडेट
यूपी कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 30, 2021, 5:40 PM IST

लखनऊ:यूपी में कोरोना वायरस (corona virus) के ग्राफ में उठापठक जारी है. 72 घंटे पहले जहां 80 मरीज पाए गए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 42 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. हालांकि, चार संक्रमितों की मौत हो गई. उधर, तीन फीसद से अधिक संक्रमण दर वाले राज्यों से आ रहे लोगों की कड़ी निगरानी के आदेश दिए गए हैं.


शुक्रवार को राज्य में ढाई लाख से अधिक कोरोना टेस्ट (corona test) किए गए. इस दौरान 42 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 91 लोग वायरस को हराने में सफल रहे. यूपी में देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 52 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट (gene sequencing ) किए जा रहे. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस (Delta Plus) के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा मरीजों में डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants) ही पाया गया. वर्तमान में प्रदेश में 729 एक्टिव केस हैं. अच्छी बात ये है कि अब प्रदेश के 13 जिले कोरोना से फिलहाल मुक्त हैं. पहले अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, बहराइच, एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महोबा और श्रावस्ती कोरोना मुक्त हुए. वहीं अब अमरोहा, कौशांभी में एक भी मरीज नहीं पाया गया.

इसे भी पढ़ें-दोबारा ब्लैक फंगस का शिकार हो रहे ठीक हुए मरीज, ये है वजह


जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसदी तक है. वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट (RTPCR report) अनिवार्य है. इसके अलावा यदि वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है तो जांच की जरूरत नहीं है. मगर, गैर राज्यों से आने पर सात दिन क्वारंटीन (quarantine) की सलाह दी गई है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मिजोरम और केरल आदि है. यूपी में शुक्रवार को 55 जनपदों में कोरोना का एक भी केस नहीं पाया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में मरीजों की संख्या शून्य रही. 20 जनपदों में सिंगल डिजिट मरीज रहे. डबल डिजिट में किसी भी जनपद में मरीज नहीं पाए गए. कानपुर में मरीज बढ़ने पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग (Contact tracing) तेज कर दी गई. 22 नए मरीज मिलने पर 1400 लोगों की टेस्टिंग की गई.

इसे भी पढ़ें-योगी राज में मीट एक्सपोर्ट में उछाल, देश के कुल निर्यात में उत्तर प्रदेश का 72 फीसदी योगदान

वैसे यूपी में मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट (positivity rate) 3 फीसद से घटकर 2.63 रह गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसद रह गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट दर्ज की गई. 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या घटकर 729 रह गई. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.68 फीसदी रह गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details