लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक, प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 4,197 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 51 व्यक्तियों की मौत भी हो चुकी है. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,26,806 पर पहुंच चुकी है.
बीते 24 घंटे के आंकड़े:
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में 24 घंटों में 629 नए मरीजों में कोरोनावायरस की संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. दूसरे नंबर पर कानपुर नगर में 269 और तीसरे नंबर पर गोरखपुर में 255 नए मरीज पिछले 24 घंटों में मिले हैं.