उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शनिवार सुबह मिले कोरोना के 418 मामले, 2 की मौत - 418 new cases of Corona

उत्तर प्रदेश में शनिवार सुबह कोरोना के 418 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 2 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. शुक्रवार को 2,402 में वायरस की पुष्टि हुई थी.

शनिवार सुबह मिले कोरोना के 418 मामले.
शनिवार सुबह मिले कोरोना के 418 मामले.

By

Published : May 29, 2021, 9:02 AM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण में गिरावट देखने को मिल रही है. शनिवार सुबह कोरोना के 418 मामले सामने आए हैं. वहीं, 2 लोगों की मौत भी हुई है. शुक्रवार को सबसे अधिक 3,58,460 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसमें 2,402 में वायरस की पुष्टि हुई.

यूपी में 28 दिनों में 83 फीसदी केस में गिरावट आई है. वहीं, मृत्यु दर एक फीसदी पर बनी हुई है. हालांकि राज्य में संक्रमण दर 0.7 फीसदी पर आ गई. रिकवरी रेट 95.7 पर पहुंच गई है. वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 52,244 रह गई है.

दो जनपदों में केस शून्य
अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के मुताबिक मरीजों की संख्या लगातर घट रही है. इसमें महोबा, कासगंज में शून्य रहे. वहीं 16 जनपद में सिंगल डिजिट में मरीज रहे. 53 जनपदों में डबल डिजिट में मरीज रहे. चार जनपदों में तीन डिजिट में मरीज पाए गए हैं.

इसे भी पढे़ं-गुरुवार सुबह मिले कोरोना के 525 नए मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details