लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण में गिरावट देखने को मिल रही है. शनिवार सुबह कोरोना के 418 मामले सामने आए हैं. वहीं, 2 लोगों की मौत भी हुई है. शुक्रवार को सबसे अधिक 3,58,460 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसमें 2,402 में वायरस की पुष्टि हुई.
यूपी में 28 दिनों में 83 फीसदी केस में गिरावट आई है. वहीं, मृत्यु दर एक फीसदी पर बनी हुई है. हालांकि राज्य में संक्रमण दर 0.7 फीसदी पर आ गई. रिकवरी रेट 95.7 पर पहुंच गई है. वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 52,244 रह गई है.