लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस दोबारा तेजी से फैल रहा है. प्रदेशभर में पिछले 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं और 31 लोगों ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 1,77,695 सैंपलों की जांच की गई. इसमें से 4164 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. प्रदेश में अब तक कुल 35,413,966 सैंपलों की जांच की गई है.
इन शहरों में मिले सबसे ज्यादा मरीज
लखनऊ में 1129 सर्वाधिक मरीज पाए गए. कानपुर नगर में 235, प्रयागराज 397, वाराणसी 453 और गोरखपुर में 121 मरीज पाए गए हैं. कुल 31 मरीजों की प्रदेश में कोरोना से मौत हो गई. वहीं 8 लोगों की लखनऊ में कोरोना से मौत हो गई. लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 20,620 लोगों के सैंपल लिए गए. वहीं, राजधानी के मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर भी कोरोना की चपेट में आ गए. रविवार दोपहर उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई.