उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 24 घंटे में 4164 लोग कोरोना की चपेट में, लखनऊ में सबसे ज्यादा संक्रमित - यूपी में कोरोना के मरीज

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 1,77,695 सैंपलों की जांच की गई. इसमें से 4164 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. प्रदेश में अब तक कुल 35,413,966 सैंपलों की जांच की गई है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Apr 4, 2021, 9:13 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस दोबारा तेजी से फैल रहा है. प्रदेशभर में पिछले 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं और 31 लोगों ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कुल 1,77,695 सैंपलों की जांच की गई. इसमें से 4164 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. प्रदेश में अब तक कुल 35,413,966 सैंपलों की जांच की गई है.

इन शहरों में मिले सबसे ज्यादा मरीज
लखनऊ में 1129 सर्वाधिक मरीज पाए गए. कानपुर नगर में 235, प्रयागराज 397, वाराणसी 453 और गोरखपुर में 121 मरीज पाए गए हैं. कुल 31 मरीजों की प्रदेश में कोरोना से मौत हो गई. वहीं 8 लोगों की लखनऊ में कोरोना से मौत हो गई. लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 20,620 लोगों के सैंपल लिए गए. वहीं, राजधानी के मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर भी कोरोना की चपेट में आ गए. रविवार दोपहर उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

पिछले दो दिनों के आंकड़े
राजधानी में शुक्रवार को 941 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे और 3 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं शनिवार को कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े हजार के पार हो गए हैं. 1041 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले, जबकि 6 संक्रमित मरीजों ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया.

लखनऊ के इन इलाकों से मिल रहे ज्यादा संक्रमित
इंदिरा नगर 73, आलमबाग 32, रायबरेली रोड 22, महानगर 41 , हजरतगंज 32, अलीगंज 39, तालकटोरा 41 , गोमती नगर 68, चौक 59, आशियाना 49, मड़ियांव 29 और इत्यादि जगहों पर पॉजिटिव मरीज मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details