लखनऊ:कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों और मौत के आंकड़ों के बारे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों की आधिकारिक सूची जारी की जाती है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक, प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 4,154 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 40 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
पिछले 24 घंटे का अपडेट:
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मरीज कानपुर में मिले हैं. कानपुर में आज 459 मरीज मिले हैं तो वहीं प्रदेश की राजधानी में 24 घंटों में 336 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि तीसरे नंबर पर रहे प्रयागराज में 204 नए मरीज पिछले 24 घंटों में मिले हैं.