लखनऊ : प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) से राजभवन में प्रान्तीय सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) 2020 बैच के 41 प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुलाकात की. इस अवसर पर अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने उन्हें गरीब जनता के लिए प्राथमिकता से कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि जनता के हित में प्राप्त प्रार्थना-पत्रों और फाइलों का निस्तारण कम से कम समय में करें, जिससे प्रार्थी को कम समय में समाधान और लाभ प्राप्त हो सके.
जनसम्पर्क के माध्यम से जनता की समस्याओं को जानने के अपने अनुभवों को साझा करते हुए राज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि उन्हें समस्याओं का समाधान करने की शक्ति प्राप्त हुई है. शक्तियों का सदुपयोग करें और समस्याओं का निराकरण करें. उन्होंने कहा कि अधिकारी नीति-नियम के अंतर्गत ही कार्य करें, लेकिन कोई जनहित का कार्य यदि नीति में नहीं है तो उसका विवरण और आवश्यकता को विस्तार से अपने वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाएं, जिससे उस कार्य को कराने के लिए नीति-नियम बनाया जा सके. अधिकारियों का प्रयास होना चाहिए कि जो भी फरियादी उनके पास आए वो निराश होकर न जाए.