COVID-19: UP में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3039
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. प्रदेश भर में आज 41 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,039 पहुंच गई है.
UP में कोरोना के 118 नए मामले आए सामने
By
Published : May 6, 2020, 9:23 PM IST
|
Updated : May 7, 2020, 10:49 AM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. केजीएमयू द्वारा 685 कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिनमें 41 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. इन मरीजों में 16 लखनऊ, 10 वाराणसी, 14 कानपुर और 1 कन्नौज से है.
लखनऊ से जो 16 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं, उनमें 5 महिला और 11 पुरुष हैं. वाराणसी से सामने आए 10 मरीजों में 5 पुरुष और 5 महिलाएं हैं. कन्नौज से सामने आया 1 मरीज पुरुष है व कानपुर से सामने आए 14 मरीज में 3 महिला व 11 पुरुष हैं. सभी कोरोना मरीजों को वहीं के level-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इन सभी मरीजों के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 3,039 हो गई है.
प्रदेश भर में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 10 हजार 797 है. इसके साथ 1,929 मरीजों को आइसोलेशन पर प्रदेश भर में भर्ती किया गया है तो वहीं 1,130 मरीज अब तक कोरोना वायरस के सही भी किए जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना से 60 लोगों की मौत हो चुकी है.
जिलेवार कोरोना संक्रमण का विवरण
जिला
संक्रमित
ठीक हुए मरीज
मौत
आगरा
655
208
16
कानपुर नगर
306
34
05
लखनऊ
253
161
01
सहारनपुर
205
79
00
नोएडा
193
109
00
फिरोजाबाद
177
41
03
मुरादाबाद
116
52
07
मेरठ
174
55
08
गाजियाबाद
110
52
02
वाराणसी
91
13
01
बुलंदशहर
57
21
01
रायबरेली
46
02
00
अलीगढ़
50
02
02
बिजनौर
34
21
01
शामली
29
27
00
हापुड़
47
14
00
अमरोहा
32
26
01
रामपुर
25
16
00
बस्ती
36
13
01
संतकबीरनगर
30
00
00
मुजफ्फरनगर
24
15
00
सीतापुर
20
17
00
संभल
21
06
00
बदायूं
16
05
00
बागपत
18
14
00
मथुरा
36
05
04
औरैया
14
06
00
बहराइच
15
00
00
जौनपुर
08
05
00
आजमगढ़
08
04
00
बरेली
10
06
01
प्रतापगढ़
12
06
00
कन्नौज
08
03
00
महराजगंज
07
06
00
गाजीपुर
06
05
00
श्रावस्ती
08
01
01
मैनपुरी
09
04
01
बांदा
14
03
00
लखीमपुर खीरी
04
04
00
हाथरस
07
04
00
प्रयागराज
15
01
01
एटा
12
03
01
झांसी
15
00
01
सुलतानपुर
03
00
00
मिर्जापुर
03
02
00
जालौन
08
00
00
कासगंज
03
03
00
पीलीभीत
03
02
00
गोंडा
08
01
00
हरदोई
02
02
00
इटावा
02
02
00
कौशाम्बी
02
02
00
गोरखपुर
03
00
00
शाहजहांपुर
01
01
00
मऊ
01
00
00
बलरामपुर
01
00
00
अयोध्या
01
00
00
उन्नाव
03
01
00
भदोही
02
01
00
बाराबंकी
02
01
00
कानपुर देहात
02
00
01
देवरिया
02
00
00
सिद्धार्थनगर
17
00
00
महोबा
02
00
00
कुशीनगर
02
00
00
अमेठी
01
00
00
चित्रकूट
03
00
00
कुल
3039
1130
60
अब तक कोरोना प्रभावित देशों से 2,66,957 यात्री उत्तर प्रदेश लौट चुके हैं. इनमें से 1,66,369 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. अब तक 37,900 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं. इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के तहत 10 हजार 797 लोग रखे गए हैं. कोरोना वायरस के लिए प्रदेश भर में अब तक 1,09,888 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. इनमें से 1,06,043 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 847 नमूनों के जांच रिपोर्ट आना बाकी है.