लखनऊ: गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की. अभी तक CBI ने उत्तर प्रदेश राजस्थान और पश्चिमी बंगाल में 40 स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है. इस ताबड़तोड़ छापेमारी में 407 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है. छापेमारी में इंजीनियरों, ठेकेदारों और मेरठ में IAS के रिश्तेदारों के घरों से सोने की ईंटें, हीरे, एक करोड़ की फिक्स डिपाजिट (FD) की रसीदें, संपत्ति के दस्तावेजों के साथ-साथ लाखों की नकदी भी बरामद हुई है. हालांकि, आठ अफसरों समेत 125 लोगों से नकदी और कीमती सामान और संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं. आरोपितों को सोने और हीरे की खरीद से संबंधित सबूत पेश करने के लिए कहा गया है.
बता दें कि, अखिलेश सरकार में वर्ष 2012 से 2017 के बीच लखनऊ के गोमतीनगर में रिवर फ्रंट परियोजना का निर्माण कराया गया था. गोमती रिवर फ्रंट के लिए सपा सरकार ने 1513 करोड़ स्वीकृत किए थे, जिसमें से 1437 करोड़ रुपये जारी होने के बाद भी मात्र 60 फीसदी काम ही हुआ. रिवर फ्रंट का काम करने वाली संस्थाओं ने 95 फीसदी बजट खर्च करके भी पूरा काम नहीं किया. सीबीआई की जांच में 16 प्रशासनिक अफसरों समेत 190 लोगों को आरोपी बनाया है. मई 2017 में रिटायर्ड जज आलोक कुमार सिंह की रिपोर्ट के आधार पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने सीबीआइ जांच की सिफारिश की थी.