लखनऊःयदि आप नौकरी तलाश रहे हैं और परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. दरअसल, लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 30 सितंबर को रोजगार मेला लगने जा रहा है. इस रोजगार मेले में कई नामी-गिरामी कंपनियां भाग लेने आ रही हैं. इस मेले में हाईस्कूल या स्नातक उत्तीर्ण भाग ले सकते हैं. अब आप यह जान लीजिए कि इस मेले में आप कैसे भाग ले सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको सेवायोजन कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद आप रोजगार मेले के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सहायक निदेशक अरुण कुमार भारती के मुताबिक, कुल 406 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे. इसके लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष रहेगी. 40 वर्ष से अधिक उम्र के आवेदक इस मेले में भाग नहीं ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि मेले में चयनित होने वाले स्नातकों को 18000 रुपये से 25 हजार रुपये का मासिक वेतन मिलेगा. हाईस्कूल पास को 8000 से 15000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.
उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते गाइड लाइन का पालन किया जाएगा. सभी के लिए मास्क और सैनेटाइजर जरूर होगा. सभी आवेदकों को दस्तावेजों के साथ सुबह 10:30 बजे तक कार्यालय परिसर में आना होगा. उन्होंने बताया कि जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वे विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीयन कराएं और फिर आवेदन करें.