उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Corona Update: गुरुवार सुबह मिले 4,021 नए मरीज, 2 की मौत - गुरुवार सुबह मिले 4021 नए मरीज

उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह कोरोना के 4,021 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 2 मरीज की संक्रमण के कारण मौत हो गई.

कोविड.
कोविड.

By

Published : Jan 20, 2022, 9:35 AM IST

Updated : Jan 20, 2022, 9:44 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह कोरोना के 4,021 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 2 मरीज की संक्रमण के कारण मौत हो गई. बीते बुधवार को कोविड के 17,776 नए मामले सामने आए थे और 20,532 मरीज डिस्चार्ज हो हुए थे. जबकि 7 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई थी. बीते मंगलवार कोविड के 14,803 मरीज मिले थे. वहीं बीते सोमवार को कुल 2,16,152 सैंपल की जांच की गई. जिनमें कोरोना संक्रमण के 15,622 नए मामले सामने आये थे. इस दौरान 12,402 लोग डिस्चार्ज हुए थे. जबकि 9 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हो गई थी. बीते 24 घंटे में 20,8308 सैंपल की जांच हुई.

प्रदेश में अब तक कुल 96,97,3563 सैंपल की जांच की गई है. साथ ही अब तक 17,60,800 कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 98,238 हैं. कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश में अब तक कुल 1,59,45,27,710 लोगों ने टीकाकरण कराया है. अब तक कुल पहली डोज 91,98,61,654 और दूसरी डोज 66,87,05,588 लोगों ने ली है. जबकि बूस्टर डोज का टीका कुल 59,60,468 लोगों ने लगवाया है. प्रदेश में बुधवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पहली डोज 13,84,16,514 दी गई है. 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन 93.89 प्रतिशत है. दूसरी डोज 8,72,52,393 लगाई गई है. जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 59.18 प्रतिशत है.

93.21 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली डोज

प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 93.21 प्रतिशत लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है. जबकि 58.28 प्रतिशत से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. बीते दिन तक 15 से 18 आयु वर्ग के लगभग 37 किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 3 लाख 87 हजार पात्र लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है. टीके की उपयोगिता को देखते हुए जल्द से जल्द सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए. जिनकी दूसरी डोज बकाया हो, उनसे संपर्क-संवाद बनाकर उन्हें टीकाकवर दिलाएं जाएंगे.

बीते 30 अप्रैल 2021 को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 95,148 हो गई. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 97.2 से 93 फीसद रह गई है. राज्य में 24 अप्रैल 2021 को सबसे भयावह दिन रहा. इस दिन सर्वाधिक 38 हजार 55 मरीज पाए गए. वहीं 12 मई को एक दिन में 329 की जान चली गई.

इसे भी पढे़ं-लखनऊ डीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, सभी CHC में शुरू किए गए फीवर क्लीनिक

Last Updated : Jan 20, 2022, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details