उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग से लूट - लखनऊ पुलिस

लखनऊ में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राजाजीपुरम में बाइक सवार दो बदमाशों ने बुजुर्ग से लूट की वारदात को अंजाम दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच की.

बुजुर्ग से हुई लूट
बुजुर्ग से हुई लूट

By

Published : Jan 28, 2021, 5:51 PM IST

लखनऊ:राजधानी में बुधवार रात बाइक सवार बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी. वहीं, गुरुवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक और लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. यह घटना तालकटोरा थाना क्षेत्र स्थित राजाजीपुरम की है. बाइक सवार दो बदमाशों ने बुजुर्ग से लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ने लूट की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच की.


बाइक सवारों ने की लूट

हृदय नारायण राजाजीपुरम निवासी गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक ऐशबाग ब्रांच से 40 हजार रुपये निकाल कर बेटे के साथ घर जा रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और उनसे 40 हजार रुपये की नकदी लूट ली. सरेराह हुई लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.


बैरिकेडिंग लगवाकर कर रहे चेकिंग

तालकटोरा इंस्पेक्टर संजय रॉय ने बताया कि हृदय नारायण से राजाजीपुरम में बाइक सवार बदमाशों ने लूट की है. इस मामले पर पीड़ित से शिकायती पत्र लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग लगवाकर चेकिंग की जा रही है. बाइक सवार संदिग्ध दिखने पर उनसे पूछताछ की और चेकिंग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details