लखनऊ : दारा सिंह चौहान की घोसी विधानसभा सीट के उप चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कितनी गंभीर है. यह स्टार प्रचारकों की सूची देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश के 40 कद्दावर नेताओं को मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है. जिनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित दोनों डिप्टी सीएम और कई कद्दावर मंत्री शामिल किए गए हैं.
घोसी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A) और एनडीए गठबंधन (NDA) के बीच में पहली बड़ी लड़ाई होने जा रही है. ऐसे में यह महत्वपूर्ण सेट भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है. इसी वजह से पार्टी ने पूरी गंभीरता के साथ में बीजेपी के सभी प्रमुख नेताओं को उपचुनाव में मैदान में उतरने की घोषणा की है. घोसी उप चुनाव दारा सिंह के समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद दोबारा हो रहा है. पांच सितंबर को इस सीट के लिए मतगणना होगी. नामांकन हो चुके हैं और प्रचार अभियान का आगाज भी किया जा चुका है.