उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अधिकारियों के 40 प्रतिशत तक पद खाली तो यूपी में कैसे सुधरेगा एजुकेशन सिस्टम?

यूपी एजुकेशन सिस्टम को लेकर बड़ा सवाल है कि जब 40 प्रतिशत अधिकारी ही नहीं हैं तो ये सिस्टम कैसे सुधरेगा. यूपी बोर्ड से लेकर टीईटी और दूसरी प्रतियोगी परीक्षाएं कराने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है. विभाग स्तर पर पदोन्नति और चयन की प्रक्रिया कई वर्षों से रुकी हुई है.

etv bharat
यूपी एजुकेशन सिस्टम

By

Published : Apr 4, 2022, 3:00 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 8:30 AM IST

लखनऊःआबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का एजुकेशन सिस्टम हवा में झूल रहा है. यूपी बोर्ड से लेकर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) और दूसरी प्रतियोगी परीक्षाएं कराने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की है. लेकिन इस विभाग के पास काम कराने के लिए जिम्मेदार अधिकारी ही नहीं है. विभागीय आंकड़े यह स्थितियां बयां कर रहे हैं. निदेशालय से लेकर जिला स्तर तक अधिकारियों की बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं.

यूपी एजुकेशन सिस्टम

दरअसल, शिक्षा विभाग में कई वर्षों से पदोन्नति तक नहीं हुई है. हालत तो यह है कि विभाग के निदेशक के चार में से दो पद खाली पड़े हैं. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर को सेवानिवृत्त होने के बाद विस्तार देकर पद पर बनाए रखा गया है. वहीं, विनय पांडेय निदेशक माध्यमिक का पद संभाल रहे हैं. इसका खुलासा खुद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के संगठन यूपी एजुकेशनल ऑफीसर्स एसोसिएशन ने किया है. एसोसिएशन का दावा है कि विभाग स्तर पर पदोन्नति और चयन की प्रक्रिया कई वर्षों से रुकी हुई है. नतीजन जून 2022 तक 40 प्रतिशत तक अधिकारियों के पद खाली हो जाएंगे.

यूपी एजुकेशन सिस्टम

यह भी पढ़ें- सीएम योगी का ऐलान- घर-घर दस्तक देकर हर बच्चे को स्कूल पहुंचाएंगे

उल्लेखनयीय है कि शासन की तरफ से एक अक्बटूर 2021 को पत्र जारी कर विभागीय प्रोन्नति की कार्रवाई को 31 अक्टूबर तक पूरा करने को कहा गया है. शिक्षा विभाग में इसको लेकर लापरवाही की जा रही है. पिछले सप्ताह दो पदोन्नति की गई है. एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि अगर अब भी विभागीय स्तर पर कार्रवाई नहीं की गई तो जून 2022 तक 40 फीसद से अधिक पद खाली हो जाएंगे.

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह का कहना है कि शिक्षा विभाग के ऊपर प्रदेश के करोड़ों बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी है. बावजूद, यहां पूर्णकालिक अधिकारी उपलब्ध न होना चिंता का विषय है. अभी तक तो माध्यमिक शिक्षा के निदेशक को तीन साल तक अतिरिक्त कार्यभार देकर काम चलाया गया. यह प्रशासनिक स्थिति टीईटी पेपर लीक, यूपी बोर्ड अंग्रेजी पेपर लीक जैसे मामलों के लिए दोषी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 5, 2022, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details