उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर रेलवे की तैयारियां पूरी, 12 सितंबर से चलेंगी 40 जोड़ी ट्रेनें

12 सितंबर से 40 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है. इसके साथ ही अब रेल की पटरियों पर 155 जोड़ी ट्रेनें दौड़ने लगेंगी और बेजार पड़े रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की बहार दोबारा नजर आएगी.

12 सितंबर से 40 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है.
12 सितंबर से 40 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है.

By

Published : Sep 10, 2020, 10:54 PM IST

लखनऊ: कोरोना काल में प्लेटफार्म और पटरी से दूर रहीं तमाम ट्रेनें शनिवार से पटरी पर आ जाएंगी, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. 12 सितंबर से ट्रेनों के संचालन शुरू होने से पहले उत्तर रेलवे ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला के मुताबिक, लखनऊ से जो भी ट्रेनें संचालित होंगी उनके लिए तैयारियां लगभग पूरी हैं. जो कुछ कमियां रह गई हैं, उन्हें शुक्रवार तक दूर कर लिया जाएगा, जिससे शनिवार से शुरू होने वाली ट्रेनों के संचालन में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए.

भारतीय रेलवे ने 12 सितम्बर से यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर 40 जोड़ी विशेष ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है. इससे पहले 12 मई को 15 जोड़ी गाड़ियों का संचालन किया गया था. इसके बाद रेलवे ने एक जून से 100 जोड़ी अन्य विशेष यात्री गाड़ियों के संचालन की व्यवस्था की गई. अब 40 जोड़ी अतिरिक्त यात्री गाड़ियों का संचालन शुरू किया जा रहा है. इस प्रकार अब भारतीय रेल पर कुल 155 जोड़ी यात्री रेलगाड़ियों का संचालन शुरू हो जाएगा.

12 सितंबर से 40 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है.

सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल के मुताबिक, गाड़ी संचालन संबंधी विभागों जैसे परिचालन, वाणिज्य समेत अन्य विभागों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं. टिकट चेकिंग कर्मचारी, आरक्षण कार्यालय, गार्ड, लोको-पॉयलेट सहित अन्य समस्त गाड़ी संचालन के कार्य से जुड़े सभी कर्मियों को कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए अपनी रेल कार्य प्रणाली को सम्पादित करने का निर्देश जारी किया गया है. मंडल से प्रारंभ होने वाली गाड़ियों एवं मंडल पर आवागमन करने वाली गाड़ियों में सेनेटाईजेशन की व्यवस्था की जा रही है. पूर्व में मंडल के लखनऊ स्टेशन से एक और वाराणसी स्टेशन से चार ट्रेनें संचालित हो रही थीं जो 12 सितम्बर से बढ़कर लखनऊ से दो और वाराणसी से पांच हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि 12 सितंबर से चलने वाली ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग गुरुवार से शुरू हो गई है.

लखनऊ मंडल से चलेंगी ये गाड़ियां

  1. 02429/30 लखनऊ-नई दिल्ली एसी स्पेशल
  2. 02435/36 वन्देभारत वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस
    मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ियां
  3. 02003/04 लखनऊ-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी
  4. 05007/08 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं.कृषक स्पेशल
  5. 02571/72 गोरखपुर-दिल्ली वाया लखनऊ हमसफर
  6. 02591/92 गोरखपुर-यशवंतपुर वाया लखनऊ
  7. 05909/10 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस
  8. 03307/08 धनबाद- फिरोजपुर गंगा सतलज
  9. 05933/34 डिब्रूगढ़-अमृतसर स्पेशल ट्रेन
  10. 01108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस मंडुवाडीह-ग्वालियर
  11. 012561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details