उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कंपनी में पार्टनशिप के नाम पर हड़पे 40 लाख, 3 पर मुकदमा दर्ज - fraud cases in lucknow

राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाने में राहुल सैनी नाम के युवक ने तहरीर दिया कि उनके कंपनी में पार्टनशिप को लेकर राजीव ​श्रीवास्तव, ​रश्मि श्रीवास्तव और हिमांशु यादव ने 40 लाख रुपए हड़प लिए हैं.

कंपनी में पार्टनशिप के नाम पर हड़पे 40 लाख.
कंपनी में पार्टनशिप के नाम पर हड़पे 40 लाख.

By

Published : May 8, 2021, 3:30 AM IST

लखनऊ:राजधानी के विभूतिखंड थाने में बृहस्पतिवार को चिनहट निवासी राहुल सैनी ने तहरीर दिया कि उनके कंपनी में पार्टनशिप को लेकर राजीव ​श्रीवास्तव, ​रश्मि श्रीवास्तव और हिमांशु यादव ने 40 लाख रुपए हड़प लिए हैं. पुलिस ने पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

विभूतिखंड थाने का है मामला
विभूतिखंड थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक राहुल सैनी की तहरीर आई है. तहरीर में आरोप है कि ब्रेनरिमछ टेक्नोलॉजी ब्लक जैसमिन नाम की कंपनी का डायरेक्टर है. राहुल का आरोप है कि साल 2019 में एवैंटस इंडिया प्राइवेट कंपनी के साथ 50-50 की पार्टनशिप तय हुई थी. इसके बाद साइबर हाइट्स में एक दफ्तर खोला गया. इसके बाद काम चलता रहा. लेकिन इसी दौरान लॉक डाउन लग गया. विभूतिखंड इंस्पेक्टर का कहना पीड़ित की तहरीर के आधार राजीव और रश्मि ने कंपनी का नाम बदलने के लिए कहा. तो राहुल ने मना कर दिया. इसके बाद काम चलता रहा. इस बीच तीनों ने राहुल के 40 लाख रुपए हड़प लिए. रकम वापस करने के लिए कहा तो मना कर दिया गया. प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव ने UP में फैलाया कोरोना, मौत के मामलों में 59.10 प्रतिशत की वृद्धि

ABOUT THE AUTHOR

...view details