लखनऊ: योगी सरकार ने पंचायत चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 40 आईएएस अधिकारियों को नई तैनाती प्रदान की है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से 40 आईएएस अधिकारियों को नई तैनाती दिए जाने के आदेश जारी किए गए हैं. जारी आदेश के अनुसार वी. हेकाली झिमोमी प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टाहार, अनीता मेश्राम मुख्य स्टाफ अफसर चीफ सेक्रेटरी, रणवीर प्रसाद सचिव राजस्व विभाग, शमीम अहमद सचिव उच्च शिक्षा विभाग, वीरेंद्र कुमार सिंह एमडी PCDF बनाए गए हैं.
पंचायत चुनाव से पहले यूपी में 40 IAS अधिकारियों का तबादला - lucknow news
पंचायत चुनाव से पहले योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. सरकार ने 40 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. रामपुर के डीएम रहे आंजनेय कुमार सिंह को कमिश्नर मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है. वहीं रविंद्र मंदर रामपुर के नए डीएम बनाए गए हैं.
इसी प्रकार कुमार प्रशांत विशेष सचिव गृह, शेषमणि पांडेय विशेष सचिव हथकरघा, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव AIG स्टाम्प विभाग, कृष्ण कुमार विशेष सचिव APC शाखा, देवेंद्र सिंह कुशवाहा विशेष सचिव APC शाखा, राजेंद्र पेंसिया वीसी आगरा प्राधिकरण, अरुणा मौली सीडीओ फर्रुखाबाद, विपिन जैन जेएमडी जल निगम, बी चंद्रकला विशेष सचिव APC शाखा, पूजा पांडेय विशेष सचिव दिव्यांग कल्याण, राधेश्याम विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग, केके गुप्ता संयुक्त आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग, अमन देव दुली ACEO नोएडा, रिया केजरीवाल सीडीओ बलरामपुर, अनुज मलिक सीडीओ कुशीनगर के पद पर भेजा गया है.
इसी तरह राजा गणपति निदेशक स्वास्थ्य विभाग, प्रेरणा सिंह सीडीओ इटावा, प्रथमेश कुमार विशेष सचिव मुख्यमंत्री, अनीता यादव सीडीओ अयोध्या, आशीष कुमार नगर आयुक्त गोरखपुर, अंजनी कुमार सिंह निदेशक मंडी परिषद, राम सहाय यादव विशेष सचिव APC शाखा, आंजनेय कुमार सिंह कमिश्नर मुरादाबाद, सुरेंद्र सिंह कमिश्नर मेरठ, संजय गोयल कमिश्नर प्रयागराज, दीपा रंजन डीएम बदायूं, रविंद्र मंदर डीएम रामपुर, सौम्या अग्रवाल डीएम बस्ती, आर. रमेश कुमार कमिश्नर बरेली, शुभ्रांत शुक्ला डीएम चित्रकूट, आशुतोष निरंजन डीएम देवरिया, जितेंद्र कुमार सिंह डीएम कानपुर देहात, पंकज कुमार एमडी यूपीपीसीएल, अमित किशोर MD दक्षिणांचल विद्युत निगम व अनुनय झा नगर आयुक्त मथुरा बनाए गए हैं.