लखनऊ: हजरतगंज इलाके स्थित जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर आवश्यक सेवाओं से जुड़े 40 कर्मियों को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा. सम्मान में उन्हें अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र दिए गए. हास्य व्यंग्य कवि मुकुल महाजन ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया.
कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित हुए 40 कर्मचारी - कोरोना काल
राजधानी लखनऊ में कोरोना काल के दौरान लोगों को आवश्यक सेवाएं मुहैया कराने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया. 40 कर्मियों को अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र दिए गए.
लखनऊ में 40 कोरोना योद्धाओं का सम्मान.
जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने महामारी के दौरान समाज हित में स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य सेवाओं से जुड़े लोगों को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया. साथ ही उन्हें अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
महासंघ के अध्यक्ष सतीश पांडेय ने बताया कि महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपने परिवार की चिंता करे बिना समाज को कोविड-19 से बचाने के लिए काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया.