भोपालःकोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को 23 मई तक प्रतिबंधित किया है. इन प्रदेशों से आने वाली परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी.
- 23 मई तक बंद रहेगी बसें
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि ने बताया कि उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को स्थगित करने की अवधि बढ़ाकर 23 मई कर दी गई है. इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं. पिछले आदेश के अनुसार महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य से आने वाली बसों का संचालन बंद हुआ था, लेकिन अब सरकार ने राजस्थान और उत्तरप्रदेश से आने वाली बसों पर भी रोक लगा दी है.