लखनऊः राजधानी की माल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 45 लीटर अवैध देशी शराब बरामद हुई है.
4 शराब तस्कर गिरफ्तार
क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. आरोपियों की पहचान ननहक्के, राम केसन, दुलारे और पिंटू के रूप में हुई है.